उपायुक्त ने किया जनता दरबार आयोजन, आमजनों की समस्याएं सुनते हुए दिए आवश्यक निर्देश
गढ़वा। आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त श्री यादव ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
सर्वप्रथम सगमा प्रखंड के घघरी निवासी लालमोहन गुप्ता ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उन्हें माह जून एवं जुलाई का राशन उठाव कर गबन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों माह में कुछेक लाभुकों को ही राशन वितरित किया गया, शेष का राशन वितरण न करते हुए गबन किया गया है। उन्होंने बताया कि लाभुकों द्वारा राशन के लिए डीलर से संपर्क करने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। कई लाभुकों को विगत तीन चार माह से राशन नहीं दिए जाने की भी शिकायत की। उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकानदार से उपरोक्त प्रत्येक माह का राशन दिलाने एवं उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। चिनिया प्रखंड के रानीचेरी निवासी मोहम्मद यासीन ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित करते हुए उर्दू मध्य विद्यालय रानीचेरी के पारा शिक्षक मोहम्मद इरफान मंसूरी के दबंगई के संबंध में शिकायत किया है। उन्होंने बताया कि उक्त पारा शिक्षक द्वारा विद्यालय में उपस्थिति बनाकर पठन-पाठन का कार्य छोड़कर अपनी एलआईसी अभिकर्ता पत्नी के काम से बीमा करने हेतु विद्यालय से बाहर चले जाते हैं एवं पुन: छुट्टी के समय विद्यालय पहुंचकर उपस्थित बना लेते हैं। उनके द्वारा विद्यालय में कोई भी पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जाता है। अतः उन्होंने अनुरोध किया है कि पूर्व में कार्यरत पारा शिक्षक मोहम्मद मोबीन अख्तर को पुनः उक्त विद्यालय में पदस्थापित करें ताकि पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके। कांडी प्रखंड के सोहगाड़ा निवासी कमल किशोर कुमार ने जनता दरबार में आवेदन समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्वीकृति मिलने के बावजूद भी लोन का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उन्होंने वर्ष 2023 में ही आवेदन किया था, जिसका पंजीकरण भी हो चुका है परंतु लोन स्वीकृत होने के बावजूद भी करीब एक वर्षों से लोन मुहैया करने में टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने अनुरोध करते हुए लोन की राशि भुगतान कराने की मांग की। केतार प्रखंड के विनोद साह ने आवेदन समर्पित कर उपायुक्त को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रखंड केतार के ग्राम खोनहर के तीनमुहान से छावनी श्मशान घाट तक पथ निर्माण में अनियमितता बरतने की बात से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनके रैयती भूमि पर सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा बाजबरदस्ती कराया जा रहा है। उन्होंने उपरोक्त मामलों की जांच कराते हुए रैयती भूमि पर सड़क निर्माण को रोकने अथवा उक्त भूमि का मुआवजा दिलाने हेतु आग्रह किया है।