- उपायुक्त द्वारा सहिजना चौक एवं डंडई स्थित विदेशी शराब दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
- वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संचालित दुकानों में पारदर्शिता एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के निर्देश
गढ़वा। आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव ने अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम एवं उत्पाद अधीक्षक श्री निर्मल कुमार के साथ सहिजना चौक स्थित विदेशी शराब दुकान एवं डंडई स्थित कंपोजिट शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण हाल ही में शुरू की गई वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत संचालित दुकानों की कार्यप्रणाली, पारदर्शिता एवं नियमन की समीक्षा हेतु किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दुकानों का संचालन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए।
उन्होंने दुकानों के चयनित कर्मियों को निर्देशित किया कि शराब बिक्री से प्राप्त संपूर्ण राशि का शत-प्रतिशत हस्तांतरण SIS एजेंसी के पास किया जाना अनिवार्य है तथा समस्त बिक्री रसीदों को सुरक्षित रखा जाए।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि ग्राहकों की मांग के अनुसार उपयुक्त मात्रा एवं ब्रांड की शराब की मांग की जाए ताकि कालाबाजारी या अव्यवस्था की संभावना न रहे। साथ ही, उन्होंने Track & Trace (T&T) प्रणाली के माध्यम से शराब की बिक्री सुनिश्चित करने की बाते कही, जिससे बिक्री प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने यह भी संकेत दिया कि ऐसे निरीक्षण भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि नई वैकल्पिक व्यवस्था को प्रभावशाली, पारदर्शी और सुचारू रूप से लागू किया जा सके।