● उपायुक्त की अध्यक्षता में खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती हेतु जिला उत्पाद परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन
उपायुक्त, दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में अगामी वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए गढ़वा जिला खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती हेतु दुकानों की संख्या एवं अवस्थिति के संबंध में जिला उत्पाद परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष-2024-25 में गढ़वा जिला में देशी शराब की-07 (सात), विदेशी शराब की-07 (सात), तथा विदेशी शराब (बीयर सहित) कम्पोजिट शराब की-29 (उनतीस) दुकानें कुल-43 (तैतालीस) स्वीकृत है। आगामी वित्तीय वर्ष- 2025-26 के लिए देशी शराब की संख्या-० (शुन्य), विदेशी शराब की संख्या-० (शुन्य) एवं देशी, मसालेदार देशी, विदेशी (बीयर सहित) की-37 (सैंतीस) कम्पोजिट दुकानें कुल 37 (सैंतीस) प्रस्तावित हैं।
समिति की बैठक में सर्वसम्मति से आगामी वित्तीय वर्ष- 2025-26 में देशी शराब की संख्या-० (शुन्य) विदेशी शराब की संख्या-० (शुन्य) एवं देशी, मसालेदार देशी, विदेशी (बीयर सहित) की कुल संख्या-37 (सैतीस) कम्पोजिट शराब दुकानों को नगर परिषद, गढ़वा, नगर पंचायत मझिऑव एवं नगर पंचायत, श्री बंशीधर नगर सहित सम्पूर्ण गढ़वा जिले में पूर्व से संचालित आपत्तिरहित स्थलों या उसके इर्द-गिर्द तथा नये प्रस्तावित दुकानों के लिए नये आपत्तिरहित स्थलों पर चलायें जाने का प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया।
उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर एवं मंझीआँव समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थें।