राधा गोविंद विश्वविद्यालय में इक्वल ऑपर्च्युनिटी सेल के द्वारा निःशुल्क इंग्लिश स्पोकेन कोर्स का संचालन किया जा रहा है
रामगढ़: आज दिनांक 23/07/2025 दिन बुधवार से राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इक्वल ऑपर्च्युनिटी सेल के द्वारा निःशुल्क इंग्लिश स्पोकेन कोर्स का संचालन किया जा रहा है।
इस कोर्स को संचालन करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में अंग्रेजी बोलना सीखना और उनके व्यक्तित्व विकास करना।
इक्वल ऑपर्च्युनिटी सेल के कॉर्डिनेटर डॉ धीरज कुमार कुशवाहा ने कहा कि छात्रों को इंग्लिश न बोलने से उनके कैरियर में काफी परेशानी होती है। अंग्रेजी बोलने से नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिल सकते है ।
कौन ले सकता है नामांकन
राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी निःशुल्क नामांकन लेकर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीख सकता है। राधा गोविंद विश्वविद्यालय में यह कोर्स शुरुआत होने पर कुलाधिपति बी एन साह, सचिव प्रियंका कुमारी,कुलसचिव प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल,परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने इंग्लिश कोर्स संचालित होने पर सभी को हार्दिक बधाई दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।
रिपोर्ट:- अमन कुमार मिश्रा