उपायुक्त ने किया जनता दरबार आयोजन, आमजनों की समस्याएं सुनते हुए दिए आवश्यक निर्देश
गढ़वा। आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त श्री यादव ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
जनता दरबार में डंडई प्रखंड के करके निवासी राहुल कुमार रवि ने छात्रवृति दिलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में B.Ed. के 2023-25 सत्र के छात्र हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 का छात्रवृत्ति नहीं मिलने के चलते शुल्क के अभाव में उच्च शिक्षा हेतु उन्हें आवश्यक दस्तावेज प्रदान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी विधवा माँ गहने बेचकर एवं कर्ज लेकर शुल्क का कुछ राशि जमा कराया है एवं बाकी राशि अवशेष है। उन्होंने अपने छात्रवृत्ति की राशि दिलाने हेतु जिला कल्याण कार्यालय गढ़वा को निदेशित करने का अनुरोध किया है। केतार प्रखंड के मुकुंदपुर निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता ने आवेदन समर्पित करते हुए मनरेगा योजना अंतर्गत किए जा रहे अनियमितता के संबंध में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत अवैध खुदाई एवं अवैध रूप से मिट्टी डंपिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एक साथ कई शिकायतों से उपायुक्त को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनके निजी भूमि पर मनरेगा के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है। एक ही लाभार्थी को वर्षों से बार-बार योजना का लाभ मिला है, जबकि गांव के अन्य पात्र व्यक्तियों को एक भी योजना का लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसके कारण अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया है एवं गांव में तनाव और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अतः उन्होंने निवेदन किया है कि इस प्रकरण में शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यह भी जाँच कराई जाए कि मनरेगा योजना का लाभ सही पात्रों तक कैसे और कितनी बार पहुँचा है। रंका थाना के तमगे खुर्द निवासी संगीता देवी ने स्वीकृत गाय शेड योजना के तहत फर्जी निकासी करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके नाम से वर्ष 2020-21 में गाय शेड निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसका निर्माण पूर्ण कराए बिना ही सच्चिदानंद पासवान द्वारा मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव एवं जेई आदि से मिलीभगत करते हुए शेड निर्माण के नाम पर राशि कि फर्जी निकासी की गई है। उक्त गाय शेड योजना धरातल पर नहीं है, जबकि इसकी संपूर्ण राशि को धोखाधड़ी करते हुए अवैध तरीके से भुगतान करा लिया गया है। उन्होंने उक्त मामले की जांच कराते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने एवं शेड निर्माण का कार्य पूर्ण कराने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार रंका प्रखंड के रंका कला निवासी राजेंद्र प्रसाद ने अपनी भूमि का ऑनलाइन नामांकन करने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है। वहीं प्रखंड नगर उंटारी के अहीरपुरवा निवासी गायत्री देवी ने अपने भूमि का अपडेशन (अद्यतन) कराने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है।