- जिला स्तरीय अंतरा कार्यक्रम से संबन्धित एक-दिवसीय प्रशिक्षण
============
रामगढ़: *आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में जिला स्तरीय अंतरा कार्यक्रम से संबन्धित एक-दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।अस्थायी विधि के माध्यम से गर्भ निरोधक इंजेक्शन ‘अन्तरा‘ के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी CHO को यह प्रशिक्षण दिया गया । इसी क्रम मे आज 40 प्रतिभागियों को यह प्रशिक्षण दिया जा गया जिससे अन्तरा के प्रयोग को और अधिक विस्तार मिल सके । जिले में इससे संबन्धित और भी प्रशिक्षण प्रस्तावित है।
प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ जिले की सिविल सर्जन डॉ महलक्षमी प्रसाद ने किया । इसके अतिरिक्त उक्त प्रशिक्षण मे DPMU की पूरी टीम भी उपस्थित थी एवं सभी प्रतिभागियों के साथ समन्वय स्थापित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूर्ण कराने मे श्री विमल केशरी DPMU Coordinator ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । प्रशिक्षक डॉ पूनम सेविका एक्का आए हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया ।*