रामगढ़ में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सेतु दीदियों के साथ जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
======
रामगढ़: रामगढ़ जिला में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) एवं जिला समाज कल्याण के समन्वय से एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभाकक्ष में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त, रामगढ़ श्री आशीष अग्रवाल के द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा, जेo एसo एलo पीo एसo की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह, जिला प्रबंधक सामाजिक विकास सौरभ प्रसाद एवं सभी प्रखंडों की सेतु दीदियाँ उपस्थित थी ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य JSLPS के अंतर्गत कार्यरत सेतु दीदियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आईसीडीएस योजनाओं की जानकारी देना एवं योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय स्थापित करना।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय श्री आशीष अग्रवाल ने सेतु दीदियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और उन्हें समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के साथ तालमेल बनाकर सामुदायिक स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन आंगनवाड़ी केंद्र में करने एवं सभी 3 से 6 वर्ष के बच्चो को आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया l साथ ही अति कुपोषित बच्चों चिन्हित कर जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्रों (MTC) में भेजने हेतु निर्देश दिया गया एवं सभी सखी मंडल सदस्यों के घरों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका के साथ समन्वय स्थापित कर पोषण वाटिका तैयार करने का निर्देश दिया l
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) योजनाओं की विस्तृत चर्चा की गई।
आंगनवाड़ी से मिलने वाले प्रमुख योजनाओं
प्री-स्कूल शिक्षा
पूरक पोषाहार
टीकाकरण दिवस
संदर्भ सेवाएं
स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा
स्वास्थ्य जांच इत्यादि शामिल हैं।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
सखी वन स्टॉप सेंटर
महिला हेल्पलाइन
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
सखी निवास योजना
पालन गृह योजना आदि शामिल हैं।
राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं
सावित्रीबाई फुले योजना
मुख्यमंत्री कन्यादानयोजना
विधवा पुनर्विवाह सहायता
दिव्यांग छात्रवृत्ति
यंत्र वितरण योजना एवं मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा सेतु दीदी को बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करे एवं सभी योजनाओं की जानकारी सखी मंडल के सदस्यों को दे।
JSLPS की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि सेतु दीदियाँ गांवों में सखी मंडल एवं ग्राम संगठनों के सदस्यों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से संबंधित प्रशिक्षण दे रही हैं। वे गर्भवती एवं धात्री माताओं को समूह परामर्श देकर जागरूक करने का कार्य कर रही है, ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का आकलन तथा स्थानीय कार्य योजनाओं का निर्माण भी कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, सभी सखी मंडलों द्वारा घरों में पोषण वाटिका (Nutrition Garden) तैयार करने का निर्देश दिया l
यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग एवं जेएसएलपीएस के बीच समन्वय स्थापित कर समाज के वंचित वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।