Desk खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर से है। यहां भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता चार मापी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गये। जैसे ही लोगों ने धरती में कंपन महसूस की वह जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल गये।
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर समेत कई प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। उस दौरान भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। उस दौरान पाकिस्तान में 13 लोगों की मौत हो गयी थी। हालांकि भारत में किसी तरह का हताहत नहीं हुआ था।