- छात्रों के बाइक-स्कूटी मामले पर सख्त हुआ स्कूल प्रबंधन
कई स्कूली छात्रों के बाइक-स्कूटी से विद्यालय आने के मामले पर श्री अग्रसेन स्कूल प्रबंधन ने सख्ती शुरू कर दी है। बाइक-स्कूटी से स्कूल आने पर रोक के बावजूद कई छात्र घर से बाइक से आ रहे थे। ऐसे छात्र बाइक को स्कूल से दूर बैंक ऑफ इंडिया शाखा, हाई स्कूल मैदान, कोचिंग सेंटर व आसपास के कुछ घर के खाली जगह पर बाइक खड़ा करने के बाद पैदल स्कूल पहुंचते थे। इस व्यस्त इलाके में छात्रों द्वारा बाइक राइडिंग के कारण हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है।
शुक्रवार को श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में प्रबंधन ने बाकायदा पैरेंट मीटिंग बुलाकर इस मामले पर नोटिस जारी करते हुए छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया गया। साथ ही इस बात की चेतावनी दी गई कि यदि कोई छात्र स्कूल के आसपास बाइक खड़ा कर स्कूल आता है, तब भी उसके उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है। मामले पर स्कूल के प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि स्कूल कैंपस में किसी भी छात्र को बाइक या स्कूटी से आने पर सख्त रोक रहती है। लेकिन छात्र स्कूल से दूर बाइक खड़ा कर स्कूल आ रहे हैं। इस मामले की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन सख्त है। ऐसे छात्रों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में स्थानीय भुरकुंडा पुलिस भी अभियान चलाएगी।
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा