- रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को कांवरियों के लिए सेवा शिविर का सफल आयोजन
- सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ने कावरियों के बीच फल शरबत का किया वितरण
रामगढ़: सामाजिक संगठन “रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति” (RBSS) के तत्वावधान में सावन माह के अंतिम सोमवार (4 अगस्त 2025) को रामगढ़ समाहरणालय के समीप, राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर श्रद्धालु कांवरियों के लिए विशेष सेवा शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
श्रद्धालुओं की सेवा और उनकी यात्रा को सरल एवं सुखद बनाने के उद्देश्य से लगाए गए इस शिविर में फल, शरबत, ठंडा पानी, गुड़ और चना का निःशुल्क वितरण किया गया। हजारों श्रद्धालु कांवरियों ने सेवा शिविर का लाभ उठाया और समिति के इस पुनीत कार्य की सराहना की।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने बताया कि सावन माह में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शिविर लगाया गया था। उन्होंने कहा कि “समाज सेवा और धार्मिक आस्था का संगम ही समिति का मूल मंत्र है।”
इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय युवा और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और तन, मन, धन से सहयोग प्रदान किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को सुरक्षा, स्वच्छता और सहायता का हर संभव प्रयास किया।
रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवाकार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कुमारी,सुरेंद्र राम,सिकंदर सोनी,पिंटू मालाकार, पवन कुमार,राम कुशवाहा,अजय राम,अमर कुमार बोदरा, रवि कुमार महतो,कैलाश महतो,चंदन सिंह,पीयूष सोनकर,शुभम गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा