Desk. 14 राजनीतिक पार्टियों ने सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आगामी पांच अप्रैल को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। यह याचिका मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने 14 राजनीतिक पार्टियों की ओर से दायर की है।
इन राजनीतिक दलों का कहना है कि सीबीआई और ईडी के जरिए लगातार विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाया है कि गिरफ्तारी और जमानत पर दिशा निर्देश तय करे। पार्टियों से की गई मांग पर चीफ जस्टिस ने 5 अप्रैल को सुनवाई की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में जिन पार्टियों ने याचिका दाखिल की वह कांग्रेस, डीएमके, आरजेडी, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, आप, समाजवादी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, बीआरएस, एनसीपी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और नेशनल कांफ्रेंस है। इन पार्टियों की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामला चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने रखा है।