- समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित
गढ़वा। आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करना, क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों की पहचान करना तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश देना था।
- बैठक के दौरान निम्न प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई:
प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,साइकिल वितरण योजना,बिरसा आवास योजना,धुमकुड़िया भवन निर्माण योजना,वन अधिकार अधिनियम-2006, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK), सरना एवं कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रावासों का जीर्णोद्धार कार्य, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सहायता, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का निर्माण, कल्याण/आवासीय विद्यालयों में रिक्तियों की स्थिति।
- योजनावार प्रस्तुति और कार्यप्रगति
बैठक के दौरान कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश द्वारा योजनावार विस्तृत रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई, जिसमें योजनाओं की वर्तमान स्थिति, प्राप्त लक्ष्य, अब तक की उपलब्धियाँ एवं शेष कार्यों की जानकारी साझा की गई।
- उपायुक्त के निर्देश
उपायुक्त श्री यादव ने समीक्षा के क्रम में स्पष्ट रूप से कहा कि विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें, स्थल भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करें और योजनाओं को जनहित की प्राथमिकता मानते हुए पूर्ण गंभीरता से निष्पादित करें।
विशेष रूप से उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं, साइकिल वितरण, आवासीय विद्यालयों की स्थिति और छात्रावासों की मरम्मत से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जमीनी स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाएगी तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोड़ दिया गया। यह समीक्षा बैठक कल्याण विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी।