- उपायुक्त ने किया जनता दरबार आयोजन, आमजनों की समस्याएं सुनते हुए दिए आवश्यक निर्देश
गढ़वा। आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त श्री यादव ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
आज के जनता दरबार में मेराल प्रखंड के मेराल गांव निवासी प्रभुनाथ साव ने पैक्स में बिक्री किए गए अपने धान की राशि का भुगतान करने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि मेराल पैक्स के अध्यक्ष सुरेंद्र गोस्वामी से उन्होंने 20 क्विंटल 80 किलोग्राम धान ₹24 प्रति किलोग्राम के दर से बिक्री किया है। विक्रय किए गए धान की कुल राशि ₹49920 के स्थान पर मात्र ₹23920 का ही भुगतान किया गया है। शेष ₹26000 रुपए का भुगतान अभी तक लंबित है। उन्होंने शेष बचे हुए राशि का भुगतान शीघ्र कराने का अनुरोध किया है। धुरकी प्रखंड के भूमफोर निवासी सुगंधा ने आवेदन समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम होने के बावजूद भी आवास का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में सीरियल नंबर 12 पर उनका नाम दर्ज है। उसी सूची से ग्राम भूमफोर, पंचायत खुटिया मे 38 लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है, परंतु सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ अभी तक नहीं मिला है और न ही इसका कोई ठोस कारण बताया गया है। अतः उन्होंने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास का लाभ मुहैय्या कराने हेतु अनुरोध किया है। मेराल प्रखंड के दुलदुलवा निवासी राघव पाल ने सड़क पर बने डायवर्सन की मिट्टी (मलबा) उनके खेत में डालने के उपरांत मलबा नहीं हटाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पचपड़वा से नामधारी कॉलेज तक बन रहे सड़क के कारण उनके खेत में डायवर्सन का मलबा जमा कर दिया गया है, जो की काफी समय से है और अभी तक नहीं हटाया गया है। मलबा हटाने के लिए उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग गढ़वा को आवेदन भी समर्पित किया है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अतः उन्होंने इस समस्या का निदान करने का आग्रह किया है। भवनाथपुर प्रखंड के रपूरा निवासी लालमनी सिंह ने आवेदन देकर अपने भूमि पर बाजबरदस्ती दबंगो द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि कुल 15 डिसमिल जमीन की बिक्री उन्होंने ओम प्रकाश साव, महेश साव एवं रामचंद्र साव से की है। जिस पर खरीदार द्वारा अपना दखल कब्जा भी कर लिया गया है। परंतु उपरोक्त खरीदारों द्वारा अपने क्रय किए गए भूमि के अतिरिक्त मेरे भाई अरविंद कुमार सिंह के भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा करने का कार्य किया जा रहा है एवं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी को आवेदन भी दिया, जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित अंचल अधिकारी को अवैध कब्जा हटाने का निदेश दिया गया, जिसका अनुपालन अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी खरीदार आपराधिक गतिविधि में सक्रिय है तथा दबंग प्रवृत्ति के हैं जिससे उन्हें जानमाल की क्षति हो सकती है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने बिक्री किए गए भूमि के अतिरिक्त भूमि पर खरीदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जा से मुक्त कराने का अनुरोध किया है।