- बुढ़वा महादेव मंदिर में सावन पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के अवसर परभंडारे का हुवा आयोजन
भुरकुंडा स्थित प्राचीन मंदिर बुढ़वा महादेव में सावन पूर्णिमा व रक्षाबंधन के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया | मंदिर में उमडा भक्तों का जन सैलाब। मंदिर में सुबह से ही भक्तों का पूजा करने के लिए उमडा जन सैलाब लगी लंबे कतारे। कहा जाता है कि इस मंदिर में पूजा करने से मनते पूरी होती है | भक्तों ने भंडारा का महाभोग का भरपूर लुफ्त उठाया। बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का शुरुआत समाजसेवी महेश्वर साहू एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा किया गया | भंडारे में सैकड़ों भक्तों का प्रसाद वितरण किया । 1महिने तक सावन महोत्सव बुढ़वा महादेव के सभी धार्मिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में मुख्य पुजारी अशोक तिवारी, सुनिल बैठा, डब्लू पाण्डेय, भीखम राजभर, शम्भू दुबे, बिपुल पटेल, नरेंद्र कु,तेजस मुंडा, राजेश करमाली,ददे कु,पिनटु कुशवाहा, पप्पू तिवारी,मोनु कु, सचिन प्रजापति,अंगत पंडित, लाल मोहन सिंह,मो इस्लाम उर्फ सुकरू भैया,जीतन साव,मासी कु, सहित बुढ़वा महादेव मंदिर समिति से जुड़े हुए महिलाओं एवं पुरुषों ने तन -मन-धन से सहयोग किया |

रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा










