- आशी केयर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन
- डीआईजी पलामू ने रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आशी केयर हॉस्पिटल की ओर से इस वर्ष रक्तदान शिविर दो दिन पूर्व आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पलामू रेंज डीआईजी नौशाद आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अस्पताल के निदेशक मनीष तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। शिविर की शुरुआत में डीआईजी नौशाद आलम ने स्वयं एक यूनिट रक्तदान कर रक्तदान शिविर की सुरुआत की, वही उन्होंने उपस्थित लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, रक्तदान महादान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। गर्भवती महिला को समय पर रक्त मिलने से जच्चा और बच्चा दोनों की जान बचाई जा सकती है, यानी एक साथ दो जिंदगियां। उन्होंने इस आयोजन को सुखद और प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा ऐसे नेक कार्यों में जनता और अस्पताल प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। अस्पताल निदेशक मनीष तिवारी ने कहा कि रक्तदान न केवल महादान है बल्कि जीवनदान भी है। समय पर रक्त न मिलने से किसी की जान जाने का असर पूरे परिवार पर पड़ता है। उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करे और दूसरों को भी प्रेरित करे। साथ ही उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि आशी केयर हॉस्पिटल भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा।

अस्पताल के प्रबंधक डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि अस्पताल हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. जयराम ने भी आश्वासन दिया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए अस्पताल हरसंभव प्रयास करेगा। शिविर में कुल 11 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आशी केयर हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।










