- विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का डीआईजी नौशाद आलम ने किया निरीक्षण
- अनुशासन व त्वरित कार्यशैली की तारीफ, मुख्यालय को नए पद का सुझाव देंगे
मेदिनीनगर। पलामू डीआईजी नौशाद आलम ने शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों की स्थिति और पुलिसकर्मियों की व्यवस्था देखी।
डीआईजी ने कहा कि कार्यालय में कम समय में अच्छी व्यवस्था दिखना सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन से 20 मिनट के भीतर बल की पहुंच और गार्ड की व्यवस्था पुलिसकर्मियों की अनुशासन और तत्परता को दर्शाती है। मौके पर विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी मौजूद थे। डीआईजी नौशाद आलम में मौके पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया।
डीआईजी नौशाद आलम ने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के लिए वह पुलिस मुख्यालय को सुझाव भेजेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्रामपुर एसडीपीओ का कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा है, जिसमें 5-6 थाने शामिल हैं। साथ ही, उन्हें मुख्यालय की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है।
डीआईजी ने कहा कि प्रशासनिक काम और फील्ड का काम अलग-अलग होते हैं। ऐसे में पलामू हेड क्वार्टर डीएसपी का अलग पद होना चाहिए। इसके लिए मैं पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजूंगा।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे निष्ठा और पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करें।निरीक्षण के उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया l










