रांची. कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा रामनवमी के अवसर पर चित्रकला शिविर का आयोजन किया गया। इस चित्रकला शिविर में कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्रों के द्वारा मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की पेंटिंग्स को कैनवास पर उकेरा एवं कलात्मक पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों को अध्यात्मिक विषयों पर चित्रकारी करने एवं भगवान श्रीराम और हनुमान जी के कई विभिन्न रूप एवं उनके लीलाओं को जानने समझने का अवसर मिला।
इस कार्यशाला में बच्चों की बनाई हुई 25 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया था। इस कार्यशाला में संस्था की रजनी कुमारी, आरती, कोमल, शिखा का बहुमूल्य योगदान रहा। कार्यशाला में सुरुचि, निजात, ईशा, जया, अमीषा, मयंक, सक्षम, इन्शु, अंजलि, राज, रिद्धि,ऋतू ने भाग लिया।









