- गढ़वा में JSLPS योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
- नवाचार, उद्यमिता और पारदर्शिता पर विशेष बल
- योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर उपायुक्त का जोर
गढ़वा। आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में JSLPS अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा विभिन्न संकेतकों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
- लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिए गए मार्गदर्शन
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने अधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में और तेजी लाने तथा निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य हासिल करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नए समूहों का गठन कर उनमें अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ा जाए तथा सभी स्तर के संगठनों का अंकेक्षण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। साथ ही, BC सखी, किसानों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी प्रविष्टियां निर्धारित समय पर पोर्टल पर दर्ज हों।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि RSETI और डीडीयू-जिकेवाई जैसी योजनाओं के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं समयानुसार आयोजित किए जाएं। उन्होंने गढ़वा जिले में स्थापित IFC क्लस्टर की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने पर बल दिया। साथ ही, जिले के सभी प्रखंडों में मॉडल स्वयं सहायता समूह तैयार कर उन्हें नवाचार और उद्यमिता से जोड़ने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में संभावित गतिविधियों की पहचान कर समूह की महिलाओं को उनके अनुरूप व्यवसाय से जोड़ने की बात कहीं, ताकि आजीविका संवर्धन का लाभ अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँच सके।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि यह समीक्षा बैठक गढ़वा जिले में आजीविका से संबंधित योजनाओं को और अधिक सशक्त बनाने तथा लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पंचायती राज विभाग, प्रदान प्रतिनिधि, सभी जिला प्रबंधक एवं सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।