पटना में 5 अक्टूबर 2025 को चुनाव आयोग (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य निष्पक्ष, पारदर्शी, और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। कुमार ने बिहार के 90,217 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) की सराहना की, जो मतदाता सूची अपडेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भोजपुरी में “सभी के कोटि-कोटि आभार जतावत बानी” कहते हुए उन्होंने मैथिली में भी अभिवादन किया। कुमार ने बिहार में सफल SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को पूरे देश के लिए मॉडल बताया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपील की कि चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव मानकर मनाया जाए, जैसे बिहार में छठ पूजा मनाई जाती है। उन्होंने कहा, “अपन भागीदारी निभाई, वोट के पक्का करी।” बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, और तारीखों की घोषणा से पहले सभी प्रक्रियाएँ पूरी हो जाएँगी। कुमार ने बताया कि आयोग के वरिष्ठ अधिकारी बिहार के सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं और DM, SP, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, और CRPF नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें हो चुकी हैं। मुख्य सचिव और DGP से भी चर्चा की गई है ताकि चुनाव में सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित हो।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग की गंभीरता को दर्शाती है। कुमार ने जोर दिया कि मतदाता सूची को अपडेट करने में BLOs की लगन प्रेरणादायक है। SIR की सफलता को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का संकल्प लिया गया। यह चुनाव बिहार की राजनीतिक दिशा तय करेगा, और आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।