रांची. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आज आंशिक सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 13 अप्रैल को निर्धारित की है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने आय से अधिक संपति मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर सीबीआई को प्रारंभिक जांच की कार्रवाई और आदेश को चुनौती दी है।









