◆ उपायुक्त ने जनसुनवाई के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं
◆ प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
◆ आम जनता के समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन- उपायुक्त
उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम रंग का प्रखंड के ग्राम कंचनपुर निवासी विवेक कुमार ठाकुर ने आवेदन समर्पित करते हुए अनुकंपा आधारित नौकरी एवं बकाया पावना के भुगतान के संबंध में अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय गोपाल ठाकुर अनुसेवक के पद पर बाल विकास परियोजना रंका में कार्यरत थें, जिनका निधन 21 अप्रैल 2025 को हो गया। मृत्यु उपरांत अभी तक विभाग द्वारा विभिन्न पावनाओं का भुगतान व पेंशन आदि की दिशा में कार्रवाई नहीं की गई है। अत: उन्होंने सभी प्रकार के बकाया पावना का भुगतान एवं अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का अनुरोध किया है। भवनाथपुर प्रखंड के ग्राम बुका निवासी रामचंद्र राउत ने आवेदन समर्पित करते हुए सरकारी चापानल का प्रयोग निजी तौर पर करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गांव के सरकारी चापानल पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण आमजनों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। अतः उन्होंने उक्त चापानल को अवैध कब्जे से मुक्त करने की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि लोगों को पेयजल के संकट से निजात मिल सके। पलामू जिला के पांडू निवासी उपेंद्र कुमार राम ने गढ़वा जिले के मिरल थाना अंतर्गत अकलवानी निवासी मुकेश राम, झापसी कुंवर व रजमणिया देवी द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मुकेश राम द्वारा वर्ष 2023 में जमीन बिक्री करने के नाम पर क्रेता (उपेंद्र कुमार राम) से कुल तीन किस्तों में 3 लाख पचास हज़ार रुपए लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई है एवं गाली-गलौज कर भूमि की रजिस्ट्री की बात पुनः नहीं करने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने संबंधित थाना में भी शिकायत की है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। उन्होंने उपरोक्त तीनों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने एवं धोखाधड़ी से लिए गए पैसे की वापसी कराने का अनुरोध किया है। अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास गढ़वा की छात्राओं ने हॉस्टल की वार्डेन द्वारा कर्तव्य में निष्क्रियता एवं लापरवाही बरतने की शिकायत की है। उन्होंने उपायुक्त से शिकायत करते हुए कहा है कि हॉस्टल की वार्डेन द्वारा खुद ड्यूटी न करके अपने पति द्वारा ड्यूटी कराया जाता है। साथ ही छात्राओं के साथ वार्डेन एवं उनके पति की कार्यप्रणाली और व्यवहार अच्छे नहीं हैं। छात्राओं द्वारा किए गए गंभीर शिकायतों पर उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है एवं भेदभाव किया जाता है। छात्राओं ने अन्य गंभीर समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया एवं उक्त छात्रावास से वर्तमान में कार्यरत वार्डेन को हटाते हुए किसी अन्य वार्डेन को नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया।

इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।











