- उपायुक्त ने भंडरिया के बिजका पंचायत में ग्रामीणों से किया संवाद, 2026 तक हर घर तक पहुंचेगी बिजली
- “हर घर रोशन, हर गाँव प्रगतिशील” लक्ष्य को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन की बड़ी पहल
- 56 वर्षों से अंधेरे में डूबे गांवों में अब जलेगी विकास की रोशनी
- पेयजल, राशन वितरण एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की भी की समीक्षा
**************************************
गढ़वा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव आज भंडरिया प्रखंड के बिजका पंचायत पहुंचे, जहाँ उन्होंने पंचायत भवन बिजका में ग्रामीणों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाद के दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएँ रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से बिजली की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की गई। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के कई टोले एवं गाँव अब तक विद्युत सुविधा से वंचित हैं।

उपायुक्त ने ग्रामीणों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और कहा कि जिन टोलों या ग्रामों में अब तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहाँ तेजी से कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि भंडरिया प्रखंड के बिजका पंचायत सहित सभी अविद्युतीकृत गाँवों में 15 अगस्त 2026 तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी वंचित टोलों और ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा चरणबद्ध तरीके से विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युतीकरण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा ग्रामीणों को समय-समय पर प्रगति की जानकारी दी जाए।
- ग्रामीणों से घर-घर जाकर की बातचीत, 56 वर्षों बाद जलेगी बिजली की रोशनी
उपायुक्त दिनेश यादव ने बिजका पंचायत में ग्रामीणों के घरों का भी दौरा किया और सीधे लोगों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पिछले 56 वर्षों से बिजली नहीं है। पहले कभी बिजली के तार लगाए गए थे, लेकिन कनेक्शन चालू नहीं हो सका।

इस पर उपायुक्त ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलंब कार्य आरंभ कर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल, गढ़वा ने बताया कि बीजका गांव के विद्युतीकरण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और बहुत जल्द योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। योजना के तहत सभी टोला-टोलों में मीटरयुक्त कनेक्शन लगाए जाएंगे ताकि हर घर तक बिजली पहुंचे।

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत भंडरिया प्रखंड के उन सभी टोले-गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया जाएगा जहाँ अब तक विद्युत सुविधा नहीं है। इस योजना के अंतर्गत 29 किलोमीटर 11,000 वोल्ट की लाइन, 22 किलोमीटर एलटी केबलिंग, 16 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे और 735 घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
- पेयजल योजना और राशन वितरण प्रणाली पर मिली शिकायतें, दिए सख्त निर्देश
संवाद के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए कई जलमीनार खराब पड़े हैं, जिनसे पानी की आपूर्ति प्रारंभ होने के बाद दो-चार दिन में ही बंद हो गई। उपायुक्त ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि सभी खराब जलमीनारों की तुरंत मरम्मत कर निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा उपायुक्त ने जंगी सिंह पीडीएस विक्रेता की राशन दुकान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विक्रेता उपस्थित थे, लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण लोगों को राशन वितरण में कठिनाई हो रही थी। साथ ही दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन भी अनुपलब्ध थी और मैन्युअल तराजू से राशन तौला जा रहा था।
उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी भंडरिया अमित कुमार को निर्देश दिया कि पीडीएस दुकानों की नियमित जांच की जाए, मशीनों को चार्ज रखकर ही वितरण किया जाए तथा किसी भी स्थिति में लाभुकों को राशन से वंचित न किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि धोती-साड़ी योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो चुका है।
- कल्याणकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण और जनता से अपील
इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे पेयजल, राशन, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि का भी स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक समयबद्ध तरीके से पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सक्रिय सहयोग करें और विकास कार्यों में भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है “हर घर रोशन, हर गाँव प्रगतिशील”।
ग्रामीणों ने उपायुक्त के इस आश्वासन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों से ग्रामीण इलाकों में विकास की नई रोशनी पहुँचेगी।










