31 अक्टूबर 2025 को सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने घोषणा की कि नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (सीएसआईआर-एनएमएल), जमशेदपुर 6 से 8 नवंबर 2025 तक ‘क्रिटिकल मेटल्स कांग्रेस 2025’ का आयोजन करेगी। यह पहली बार है जब एनएमएल ने क्रिटिकल मिनरल्स क्षेत्र पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार के खनिज मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, तथा भारी उद्योग मंत्रालय के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में नीति-निर्माता, वैज्ञानिक, उद्योग जगत, और शोध विशेषज्ञ एक मंच पर आएंगे। एनएमएल डायरेक्टर डॉ. संदीप घोष चौधुरी ने बताया कि कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे, जो राष्ट्रीय आर्थिक विकास और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का अवसर देगा।
कार्यक्रम में वैश्विक विशेषज्ञों के प्लेनरी लेक्चर, क्रिटिकल मिनरल्स के लाभकारी प्रभाव, एक्सट्रैक्शन, सेपरेशन, रिसाइक्लिंग, नीति-निर्माण, और सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर तकनीकी सत्र होंगे। नवीनतम शोध प्रस्तुत करने के लिए पोस्टर प्रेजेंटेशन और उद्योगों की टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। घोष चौधुरी ने कहा कि हाल ही में खनिज मंत्रालय ने एनएमएल को ‘नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन’ के तहत सेंटर फॉर एक्सीलेंस का दर्जा दिया है, और यह सम्मेलन प्रौद्योगिकी विकास और मजबूत सप्लाई चेन पर केंद्रित है। देश में क्रिटिकल मेटल्स की बढ़ती जरूरत को देखते हुए यह आयोजन आर्थिक विकास और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
यह सम्मेलन जमशेदपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख केंद्र बनाएगा। एनएमएल की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं, और यह आयोजन नीति-निर्माताओं को उद्योग जगत से जोड़ने का एक शानदार मंच बनेगा। डॉ. संदीप घोष चौधुरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति से चर्चा को और गहराई मिलेगी।










