औरंगाबाद (बिहार) में 11 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरी तैयारी पुख्ता कर ली है। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के EVM सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं। 14 नवंबर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी—हर सीट के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, यानी कुल 84 टेबल।

कड़ी सुरक्षा के बीच कॉलेज जाने वाली सड़क 14 नवंबर को पूरी तरह बंद रहेगी, यातायात बाधित होगा। शास्त्री ने कहा, “मतगणना कर्मियों और सहयोगियों के लिए खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है।” प्रक्रिया शाम तक पूरी होने की उम्मीद है। मीडिया और पर्यवेक्षकों के लिए अलग जोन बनाया गया है।

यह मतगणना औरंगाबाद के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगी। जिला प्रशासन ने किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है। रिजल्ट की लाइव अपडेट निर्वाचन कार्यालय से जारी होगी।
————————————–रिपोर्टर दीनानाथ मौआर, औरंगाबाद










