- झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर गढ़वा में JSLPS की पहल
- 812 ग्राम संगठनों में संकल्प कार्यक्रम और मुख्यमंत्री प्रेरित CMTC का भव्य उद्घाटन
**************************************
गढ़वा। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “झारखंड@25” थीम के अंतर्गत JSLPS (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) द्वारा गढ़वा जिले के सभी 812 ग्राम संगठनों में 14 नवंबर 2025 को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस श्रृंखलाबद्ध आयोजन का उद्देश्य राज्य की रजत जयंती को उत्साहपूर्वक मनाते हुए ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता, सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के नए संकल्पों को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रमों में हज़ारों महिला सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुईं। सभी ग्राम संगठनों में स्वास्थ्य, शिक्षा और लैंगिक समानता (जेंडर इक्विटी) पर सामूहिक शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को झारखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा, प्रमुख उपलब्धियों और सामाजिक-आर्थिक बदलावों की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

ग्राम संगठन, सखी मंडल एवं संकुल संगठन के माध्यम से आने वाले अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई, जिससे सामुदायिक विकास की दिशा और अधिक स्पष्ट एवं सुदृढ़ हो सके। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कैडर एवं सखी मंडलों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे समुदाय में प्रेरणा और उत्साह का संचार हुआ।

इस अवसर पर सगमा प्रखंड में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कम्युनिटी मैनेज्ड ट्रेनिंग सेंटर (CMTC) का उद्घाटन वरीय लेखा पदाधिकारी, मनरेगा झारखंड सरकार, तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, सगमा के कर-कमलों द्वारा किया गया।
यह नया CMTC ग्राम संगठनों और सामुदायिक कैडरों को उन्नत प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने का एक समर्पित मंच बनेगा, जिससे JSLPS की जमीनी पहलें से और अधिक प्रभावी एवं परिणामकारी होंगी।











