🔸राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
🔸बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर हुआ विमर्श
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण, जिसमें विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों तथा विशेषज्ञों ने भाग लिया। जिला जन-संपर्क पदाधिकारी द्वारा सभी का स्वागत कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि समेत कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं मीडिया के जनक कहे जाने वाले श्री नारदमुनि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया गया। तत्पश्चात बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर लोगों द्वारा अपने-अपने विचार को प्रकट किये गयें।

कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र की आधारशिला है और उसकी विश्वसनीयता बनाए रखना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर पत्रकार को निष्पक्ष और संतुलित रिपोर्टिंग करनी चाहिए। किसी भी समाचार का फालो-अप उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पहली रिपोर्टिंग। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भ्रामक सूचनाओं की पहचान के लिए डाटा टूल्स और तकनीकी माध्यमों का उपयोग अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचना आज केवल स्थानीय नहीं बल्कि वैश्विक समस्या बन चुकी है। ऐसी सूचनाओं को प्रकाशित होने से रोकने के लिए तथ्य-जांच को पत्रकारिता की मूलभूत प्रक्रिया का हिस्सा बनाना आवश्यक है।

इस अवसर उपस्थित जिले के स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने भी बढ-चढ़ कर परिचर्चा में भाग लिया और भ्रामक सूचनाओं के प्रकाशन पर रोक लगाने के सम्बन्ध में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भ्रामक जानकारी फैलने की गति कई गुना बढ़ गई है, ऐसे में मीडिया संस्थानों और पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इस प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण के विषय पर अपने-अपने विचार रखें।
इस अवसर पर जिला जन-संपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी के अतिरिक्त प्रेस मीडिया से विजेंद्र तिवारी, अभिमन्यु पाठक, आयुष तिवारी, नवनीत कमलापुरी, विश्वजीत कुमार रंजन, पिंटू कुमार सहित अन्य विभिन्न मीडिया संस्थाओं के पत्रकार आदि उपस्थित रहें। प्रेस मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओ को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।










