◆ “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत उपायुक्त ने रमना प्रखंड के सिलिदाग पंचायत में आयोजित शिविर का किया शुभारंभ
◆ उपायुक्त ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया निरीक्षण, विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभुकों को किया आच्छादित एवं आमजनों की समस्याओं को सुन ऑन द स्पॉट निष्पादन का दिया निर्देश
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के आज दूसरे अंतिम दिन को उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा रमना प्रखंड के सिलिदाग पंचायत में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जन प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं काफी संख्या में लाभुक/स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहें।

शिविर में उपायुक्त दिनेश यादव ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में निर्धारित स्थलों पर तिथिवार आयोजित किये जा रहें हैं। इसी कड़ी में आज आपके प्रखंड रमना के सिलिदाग पंचायत में जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके समक्ष आई है, जो आपकी समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचे यह हमारी प्राथमिकता है। आपको जिला स्तरीय कार्यालयों का चक्कर लगाना ना पड़े इसलिए हम आपके द्वार आए हैं। शिविर में ऑन द स्पॉट आपकी समस्याओं का निष्पादन करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र/योग्य लाभुक किसी भी रोजगार अथवा सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे, इसलिए विशेष शिविरों का आयोजन कर सरकार स्वयं चलकर आपके द्वारा आई है। सरकार आपके द्वार के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का आज दूसरा अंतिम दिन है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि आप सभी इस प्रकार के आयोजित शिविरों में भाग लें एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई लाभुक पूर्व से ही सरकार की योजनाओं से अच्छादित है तब भी उन्हें ऐसे शिविरों में भाग लेना चाहिए एवं योजनाओं की महता व आवश्यकता से लोगों में जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि आधिकाधिक संख्या में सरकार की योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो सकें। उन्होंने आम नागरिकों से कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का कल दिनांक 28 नवंबर 2025 को अंतिम दिन है। अतः उन्होंने आम जनों से अपील किया है कि अपने पास-पड़ोस, सगे-संबंधियों, मित्रगण व अन्य जरूरतमंदों के बीच सरकार आपके द्वार के तहत चलाए जाने वाले सेवा का अधिकार सप्ताह के बारे में तथा विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं, लोगों के बीच में इसका प्रचार-प्रसार करें ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक सरकार के द्वारा जनहित में चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सके।

इस दौरान उन्होंने आमजनों से संवाद भी किया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने की बात कही। मौके पर उपायुक्त द्वारा लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र व लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने मौके पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्राथमिकता के अधार पर योग्य लाभुकों के आवेदन लेने एवं उन्हें योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया एवं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का उपायुक्त ने समस्याएं सुनी एवं ऑन द स्पॉट समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बच्चों के अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों के बीच पहचान पत्र और अन्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
मौके पर उक्त शिविर में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण/लाभुक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थें।
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत पंचायतों में “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत शिविर का आयोजन कर लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। विदित हो कि सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विभिन्न निर्धारित स्थलों पर तिथिवार शिविर का आयोजन 28 नवंबर 2025 तक किया जाना है। इसी कड़ी मे आज गढ़वा के पिपरा, बीरबंधा तथा संग्रहेखुर्द पंचायत भवन, मेराल के बाना, तेनार तथा खोरिडीह पंचायत भवन, कांडी के खरौंधा तथा राणाडीह पंचायत भवन, रंका के सोनदाग़ एवं विश्रामपुर पंचायत भवन, बरडीहा के ओबरा पंचायत भवन, भण्डरिया के फकीराडीह पंचायत भवन, भवनाथपुर के चपरी पंचायत भवन, चिनियाँ के बिलैतीखैर पंचायत भवन, डंडई के झोतर पंचायत भवन, धुरकी के टाटीदीरी पंचायत भवन, केतार के केतार पंचायत भवन, खरौंधी के खरौंधी पंचायत भवन, मझिआंव के रामपुर तथा सोनपुरवा पंचायत भवन, नगर उंटारी के बिलासपुर तथा कुशडंड पंचायत भवन, रमकंडा के बलिगढ़ पंचायत भवन, रमना के सिलिदाग तथा बहियार कला पंचायत भवन, गढ़वा नगर परिषद के रैदास नगर वार्ड संख्या 20, नगर पंचायत नगर के नया पंचायत भवन, पुरैनी तथा जल क्रांति भवन में शिविरों का आयोजन किया गया।
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन कल दिनांक- 28 नवम्बर 2025 को गढ़वा के रंका, प्रतापपुर एवं तिलदाग पंचायत भवन, मेराल के मेराल पश्चिम, अरंगी एवं तीसरटेटूका पंचायत भवन, कांडी के घटहुआकलां एवं मंझिगावां पंचायत भवन, रंका के सिरोई खुर्द एवं दूधवल, भंडरिया के जनेवा, भवनाथपुर के पंडरिया एवं अरसली दक्षिणी, चिनियाँ के हेताड़ कला, डंडई के तसरार एवं डंडई, धुरकी के गनियारी कला पंचायत, खरौंधी के सुंडी और मंझिगावां, मंझिआँव के टड़हे और करमडीह, नगर उंटारी के चितविश्राम एवं नरही पंचायत भवन, रमना के टंडवा और बहियार खुर्द पंचायत भवन में तथा नगर पंचायत नगर उंटारी के मध्य विद्यालय अधौरा एवं मध्य विद्यालय जतपुरा में आयोजित किए जाएंगे।










