🔹दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन, उपायुक्त नें द्वीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
🔹उपायुक्त नें रोजगार मेला में आये युवक/युवतियों को दी शुभकामनायें, सभी को स्कील डेवलपमेंट पर फोकस करने की कही बात
🔹चयनित अभ्यर्थियों के बीच ऑफर लेटर का किया गया वितरण
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय -सह- मॉडल करियर सेंटर गढ़वा द्वारा आज गढ़वा जिले के वन भवन परिसर में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ विधिवत्त रूप से उपायुक्त दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार एवं जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि समेत अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड राँची के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, गढ़वा के द्वारा आयोजित दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला में कुल 21 निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा Sales Officers, Accountant, Data Entry Operator, Computer Operator, IT Executive, Nursing TUTOR, Clerk, Professor, Lecturer, Mobilizer, Electrician, Security Guard, Trainer, Sewing Machine Operator, Helper, Gardener, Driver, Cook, SO, SFO आदि पदों से संबंधित गढ़वा, पलामु, जमशेदपुर, बोकारो, दिल्ली, चेन्नई एवं हरियाणा आदि के लिए कुल- 3216 रिक्ति उपलब्ध कराई गई, जिसके विरुद्ध कुल 1000+ बेरोजगार युवक, युवतियों ने भाग लिया। कुल 197 लोगों को शॉर्टलिस्टेड कर कुल 115 लोगों को सेलेक्टेड मौके पर ही 05 लोगों को ऑफर लेटर प्रदान किये गयें।

उक्त रोजगार मेले के दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा मेले में भाग लिए युवक यूवतियों को शुभकामनाएं दी गई एवं रोजगार मेला का समुचित लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अपने स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, जिससे नौकरी पेशा नहीं मिलने की स्थिति में वह अपने हुनर से अपना जीविकोपार्जन का रास्ता प्रशस्त कर सकेंगे एवं बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें जिला प्रशासन की कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों युवत्तियों को रोजगार से जोड़ा सके। उन्होंने मेले में आए बेरोजगार युवक युवतियों से अपने योग्यता एवं इच्छा अनुसार विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि रोजगार सृजन से संबंधित सूचनाएं समाचार पत्र आदि के माध्यम से भी निकाले जाते हैं, जिसको नियमित रूप से आप देखें तथा जिला व अन्य स्तर पर निकाली गई रोजगार सृजन से संबंधित अवसरों का लाभ उठाएं। इस दौरान कई चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार सृजन हेतु मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन राज्य सरकार द्वारा लगातार किया जाता है जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ना है। नियोजनालाय विभाग का कार्य ही लोगों को रोजगार सृजन करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान प्राप्त होते हैं। साथ ही किसी भी अभ्यर्थियों का कंपनी अथवा नियोक्ता द्वारा शोषण नहीं किया जा सकता।

अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने कहा कि रोजगार मेला झारखंड सरकार द्वारा लगातार वर्ष 2011 से ही लगाया जा रहा है ताकि कोई भी पढ़ा लिखा व योग्य व्यक्ति बेरोजगार न रह सके। रोजगार मेला का आयोजन होने से किसी भी एंप्लोई का कंपनी द्वारा शोषण नहीं किया जा सकता क्योंकि इसे जिला प्रशासन द्वारा प्रमोट व स्पोर्ट किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी सीमित होता है, सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल पाता है। अतः अपने योग्यता अनुसार रोजगार मेले के जरिये रोजगार प्राप्त करने का लाभ उठाएं।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मेले में आए व्यक्तियों- विशेष कर बेरोजगार युवक/यूवतियों को संबोधित करते हुए मेले के माध्यम से रोजगार सृजन का अवसर प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार से जोड़ने के लिए तथा उनका स्तर उन्नत करने की उद्देश्य से आयोजित कराया जाता है। उन्होंने मेले में आए लोगों को अपने योग्यता अनुसार रोजगार चयन करने की बात कही।

जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि द्वारा दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 के बारे में बताया गया तथा रोजगार मेला में प्रमुख निजी नियोजकों जिनके द्वारा स्टॉल स्थापित किए गए थे उनके बारे में बताया गया। उन्होंने रोजगार मेला की उपयोगिता बताते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में सार्वजनिक क्षेत्र में नियुक्ति की संभावना निरंतर कम होती जा रही है। इस कमी को पूरा करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा रोजगार आपके द्वार के तहत निजी क्षेत्र के नियोजकों को आमंत्रित कर रोजगार मेला का आयोजन करने की योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में जिला योजनालय गढ़वा द्वारा आज रोजगार मेला का आयोजन कराया गया है ताकि बेरोजगारी व्यक्ति इस मेले में रोजगार प्राप्त करने का लाभ उठा सके। उन्होंने जिला नियोजनालय विभाग द्वारा दिए जाने वाली नि:शुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया गया। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवकों युवतियों को रोजगार मुहैय्या कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन कराया जाता है। इसके अतिरिक्त भर्ती कैंप, कैरियर काउंसलिंग सह कैरियर मार्गदर्शन, पुस्तकालय की सुविधा एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तक, समाचार पत्र तथा मैगजीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

रोजगार मेले में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं काफी संख्या में बेरोजगार युवक युवतियां तथा अन्य लोग उपस्थित थें।










