25 से 28 नवंबर 2025 तक रांची के JAP-2 मैदान में जब झारखंड सशस्त्र पुलिस की 21वीं क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू हुई तो किसी ने नहीं सोचा था कि साहिबगंज की JAP-9 यूनिट पूरा टूर्नामेंट लूट ले जाएगी। कमांडेंट श्रीमती कुसुम पुनिया के नेतृत्व में गई छोटी-सी टीम ने ऐसा तूफान मचाया कि सब दंग रह गए। कुश्ती के अखाड़े में गोल्ड-सिल्वर, पंजा लड़ाई में हाथ इतने मजबूत कि कोई टिक नहीं पाया, वेट लिफ्टिंग में लोहे को खिलौना बना दिया और गोल्ड अपने नाम किया। बैडमिंटन में कांस्य भी झटक लिया।

फुटबॉल फाइनल और टेबल टेनिस फाइनल में JAP-9 की टीमें उपविजेता बनीं, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक कदम से गोल्ड चूकीं। जब मेडल सेरेमनी हुई तो साहिबगंज के जवान मंच पर चमकते दिखे। एक जवान ने गोल्ड मेडल गले में डालकर सैल्यूट मारा और बोला—“मैडम जी (कुसुम पुनिया) ने कहा था, मेडल लेकर ही लौटना, हम वादा निभा दिए!” पूरी यूनिट ने एक साथ “जय हिंद” का नारा लगाया तो रांची का मैदान गूंज उठा।










