- राजस्व मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रत्येक शनिवार को लगेगा राजस्व शिविर
- ऑनलाइन भूमि अपडेटेशन सहित राजस्व से जुड़े मामलों का होगा त्वरित समाधान
**************************************
गढ़वा। जिला राजस्व शाखा, गढ़वा की ओर से अपर समाहर्ता श्री महेश्वरम द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिले में राजस्व मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 15 सितम्बर 2025 को संपन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में माननीय विधायक, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र द्वारा सभी अंचलों में नियमित रूप से राजस्व शिविर आयोजित कर राजस्व से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया था।
उक्त के अनुपालन में निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक शनिवार को सभी अंचलों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, बिना खतियान के लगान निर्गत करने, ऑनलाइन जमीन अपडेटेशन सहित अन्य राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
साथ ही, हाल सर्वे से संबंधित मामलों में भी आवेदन प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आम जनता को राजस्व से जुड़ी समस्याओं से शीघ्र राहत मिल सके।
जिला प्रशासन का यह कदम राजस्व सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुगम एवं जनहितकारी बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।










