- प्रशासनिक कारणों से जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
सामान्य जन को सूचित किया जाता है कि अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों के चलते शुक्रवार, दिनांक 16 जनवरी 2026 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश यादव की अध्यक्षता में प्रस्तावित जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
इस स्थगन से आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए जिला प्रशासन खेद प्रकट करता है। जनसुनवाई कार्यक्रम की अगली तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी शीघ्र ही समाचार पत्रों एवं अन्य आधिकारिक माध्यमों के माध्यम से आमजन को उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि नागरिक अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।
जिला प्रशासन सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अस्थायी असुविधा के लिए धैर्य, सहयोग एवं समझ बनाए रखें तथा आगामी सूचना पर ध्यान दें।










