- जिले में हाथी-मानव संघर्ष की रोकथाम एवं वनाधिकार विषय पर व्यापक समीक्षा बैठक संपन्न
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों के बढ़ते प्रकोप से उत्पन्न समस्याओं के समाधान तथा वनाधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षा हेतु दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान जिले के संवेदनशील एवं प्रभावित क्षेत्रों में हाथी-मानव संघर्ष की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस क्रम में जन-धन की क्षति, फसलों एवं आवासों को होने वाले नुकसान तथा इन समस्याओं के स्थायी एवं प्रभावी समाधान को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, हाथियों के सुरक्षित विचरण हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं, जनजागरूकता अभियानों तथा त्वरित राहत एवं नियंत्रण उपायों पर भी चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त बैठक में वनाधिकार अधिनियम से संबंधित प्रकरणों के क्रियान्वयन की प्रगति, लंबित मामलों की समीक्षा एवं पात्र लाभुकों को वनाधिकार पट्टा समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से प्रदान किए जाने को लेकर अनुमंडल एवं जिला स्तरीय समिति सहित सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य वन एवं मानव जीवन के बीच संतुलन स्थापित करते हुए जनहित में ठोस एवं व्यवहारिक निर्णय लेना रहा, ताकि भविष्य में हाथी-मानव संघर्ष की घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा वनाधिकार से जुड़े मामलों का पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं आमंत्रित सदस्यों से भी सुझाव प्राप्त किए गए, जिससे विषयों पर सार्थक चर्चा कर जनहित में आवश्यक निर्णय लिए जा सकें।
आज की बैठक में उत्तरी एवं दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सहाय्य शाखा, सभी अंचल अधिकारी, जिला वनाधिकार समिति के गैर-सरकारी सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।










