◆ उपायुक्त ने जनसुनवाई के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं
◆ प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

उक्त जनसुनवाई में सर्वप्रथम ग्राम रोजगार सेवक डंडई सुनीला एक्का एवं ग्राम रोजगार सेवक रंका सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन उपायुक्त के समक्ष समर्पित करते हुए आपसी सहमति से दोनों अपना म्युचुअल ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है, ताकि दोनों अपने कार्य सुविधानुसार कर सकें। उक्त मामले के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। एक अन्य मामले में प्रखंड मेराल के ग्राम पंचायत गोंदा के ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन समर्पित करते हुए देवी जागृति महिला स्वयं सहायता समूह के जन वितरण प्रणाली दुकानदार के विरुद्ध शिकायत की है। ग्रामीणों ने शिकायत किया है कि देवी जागृति महिला स्वयं सहायता समूह के संचालक द्वारा राशन कार्ड धारी से दुर्व्यवहार किया जाता है, समय पर राशन वितरण नहीं करने एवं वितरित किए जाने वाले राशन से कटौती करने तथा खाद्यान्न गबन करने आदि समेत कई गलत कृत्य किया जाता है, जिससे आम नागरिक परेशान है। अत: ग्रामीणों ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि उक्त मामले की आवश्यक जांच कराते हुए समुचित कार्रवाई की जाए। रंका प्रखंड के गोदररमाना निवासी सावित्री कुंवर ने आवेदन समर्पित करते हुए अंबेडकर आवास का लाभ देने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि उनका मिट्टी का बना हुआ घर काफी जर्जर है एवं पिछले बरसात में क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके कारण रहने में कठिनाई होती है एवं दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि वह एक गरीब महिला हैं जिनके पति की मृत्यु 15 साल पूर्व हो चुका है। अत: उन्होंने अपनी दैनिय आर्थिक स्थिति से अवगत कराते हुए बाबासाहेब अंबेडकर आवास की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया है। मेराल प्रखंड के तेनार निवासी शक्ति कुमार ने आवेदन समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्वीकृत ₹10 लाख के ऋण में से ₹5 लाख शेष का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 1 साल पूर्व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उन्हें अपना उद्योग/व्यवसाय स्थापित करने के लिए ₹10 लाख ऋण की स्वीकृति मिली थी जिसके विरुद्ध ₹5 लाख उन्हें मिल चुके हैं एवं अपना व्यवसाय शुरू कर चुके हैं परंतु शेष ₹5 लाख रुपए ऋण की राशि का भुगतान नहीं होने के चलते उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है जिसके कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शेष राशि के भुगतान हेतु उन्होंने कई बार प्रयास किया परंतु कोई फलाफल नहीं मिल सका है। अत: उन्होंने उपायुक्त से स्वीकृत ऋण की शेष राशि शीघ्र ही भुगतान करने का अनुरोध किया है ताकि वह अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चला सकें।

इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।










