Assistant Loco Pilot Recruitment : रेलवे में सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, रेलवे ने सहायक लोको पायलट पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। यहां करीब 238 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 अप्रैल से से इन पदों के लिए आवेदन करते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई 2023 निर्धारित की गई है।
Assistant Loco Pilot Recruitment रेलवे की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 238 पदों पर भर्ती होगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 120, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित हैं। योग्यता की बात करें तो उम्मीद्वारों को 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही साथ ही फिटर आदि ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। आवेदकों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे होगा उम्मीदवरों का चयन
उम्मीदवारों का सिलेक्शन सीबीटी एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन का य़े है पूरा प्रोसेस
ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
यहां GDCE ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। (एक्टिव होने के बाद)
अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
मेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
अब आवेदन शुरू करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।










