साहिबगंज. जिले में एक महिला को उधार दिये रुपये मांगना महंगा पड़ गया। बदमाश ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव की बतायी जा रही है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका की पहचना टुंपा देवी के रूप में हुई है। उसने गांव के ही सुरेन घोष को उधार में पांच हजार रुपये दिये थे। पैसा वापस मांगने पर सुरेन घोष ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी सुरेन घोष को भी गिरफ्तार कर लिया है।










