साहिबगंज. साहिबगंज में जिला खनन कार्यालय में आज ईडी की टीम ने छापेमारी की है। जैसे ही ईडी के चार सदस्यीय टीम खनन कार्यालय पहुंची, तो कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी। मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी ने खनन कार्यालय में कागजातों की जांच की है। साथ ही मंडरो सीओ को भी तलब किया है।इससे पहले भी ईडी की टीम ने साहिबगंज जिला खनन कार्यालय में पहुंच कर छापेमारी की थी। उस दौरान दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया गया था।










