गिरिडीह : जिले के धनवार प्रखंड में पिछले कई दिनों से नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। उपभोक्ताओं के अनुसार बीते 80 घंटों में 2 घंटे भी बिजली नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। वहीं लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पदाधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने की बात कही थी, लेकिन उन्हें यह नहीं कहा गया था कि 80 घंटे में दो घंटे भी बिजली नहीं रहेगी। अधिकारी भी सुधार करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
कार्यपालक अभियंता ने ये बताया
विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश रजवार ने बताया कि 50 मेगा वाट बिजली की खपत यहां है, परंतु आपूर्ति 20 से 22 मेगा वाट ही आपूर्ति हो पा रही है। जिस कारण यह समस्या हो गई है। हालांकि विभाग के एसडीओ लव कुमार ने कहा कि बुधवार 5 अप्रैल से ही सभी को बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी।
31 मार्च को बिजली कड़कने के साथ गुल हो गई थी बिजली
बता दें कि बीते शुक्रवार 31 मार्च को बिजली कड़कने के साथ इलाके में बिजली गुल हो गई थी, दूसरे दिन कुछ समय के लिए बिजली आई। लेकिन इसी बीच विभाग की ओर से बताया गया कि मदनपुर से जसीडीह के बीच 220केवी ट्रांसमिशन लाइन में काम चल रहा है, जिसे पूरा होने में 12 दिन लगेगा। कहा गया कि इस दौरान जसीडीह से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। लिहाज़ा पूर्व के अनुपात में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाएगी। दो वर्ष पहले की तरह डीवीसी भोरणडीहा ग्रिड से 12 दिनों तक 111 केवी फिडर को लोड सेडिग कर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।