पलामू. जिले में बड़ा हादसा टल गया। कोयला से भरी एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी। बताया जा रहा है कि करीब 59 डब्बो में भारी मात्रा में कोयला लदा हुआ था। हादसा के बाद अफरा-तफरी मच गयी। घंटों तक आवागमन वाधित रहा। घटना पलामू के मोहम्मदगंज-सतबहिनी रेल स्टेशन के बीच की है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार अहले सुबह मालगाड़ी संख्या 60050 एनपीजीए का कोयला से भरी डिब्बे कादल गांव के पास डगरा नामक स्थान पर दो हिस्से में बट गई। इसकी वजह से कादल गांव में रेल पटरी पर बने समपार फाटक से आवागमन बाधित रहा। साथ ही अप रेल पटरी पर परिचालन पूरी तरह ठप रहा। ओवरलोड कोयला भरी मालगाड़ी अंकोरहा स्टेशन स्थित एनटीपीसी में बिजली बनाने के लिए झारखंड के कोयला खदान से आपूर्ति की गई थी।