पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कल यानि 11 अप्रैल को दिल्ली में ईडी के सामने पेशी होनी है। उसको लेकर तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने नालंदा और सासाराम में हुए घटना को लेकर कहा कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले है और सबूत के आधार पर कार्रवाई होगी। बिहार में नफरत फैलाने की कोशिश की गई थी बिहार को बदनाम करने की पुरजोर कोशिश की गई थी लेकिन अब जो रिपोर्ट आ रहे हैं उसके आधार पर उसमें शामिल तमाम लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं। बिहार में माहौल खराब करने की हमेशा कोशिश होती रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा इफ्तार पार्टी पर सवाल खड़े करने पर कहा कि कौन क्या बोलता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन नालंदा और सासाराम में जो डिजायंब तैयार किया गया था इससे पहले तमिलनाडु में भी उसी तरह का माहौल बनाया गया था। इस मामले की पूरी जांच हो रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। पुलिस अपना काम कर रही है।