फरवरी माह की अंतिम खतियानी जोहार यात्रा के लिये सीएम हेमंत सोरेन चतरा पहुंचे. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार के कामों का बखान किया तो वहीं बीजेपी पर जमकर निशाने भी साधे.
हवा-हवाई नहीं जमीन पर बात
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा की बीजेपी वाले सपने दिखाते हैं कि हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में सफर करेंगे. लेकिन कोरोना काल में झारखंड सरकार ने इन गरीब मजदूरों को हवाई जहाज में वापस अपने वतन बुलाया. कोरोना काल में सरकार के कामों की सराहना दूसरे प्रदेश में हुई. केंद्र ने बिना सोचे समझे लॉकडाउन लगाकर लोगों को परेशानी में डाल दिया था. हर तरफ हाहाकार मचा था. उस दौरान राज्य सरकार ने दूसरे प्रदेश और देशों में रह रहे लोगों को लाया. लोगों को खाना मुहैया कराया गया. किसी को अकेले नहीं छोड़ा गया.
आप तक पहुंच रही सरकार
सीएम ने कहा की जहां पहले अधिकारी दफ्तरों में ही कैद रहते थे लेकिन उनके ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम ने अधिकारी-पादाधिकारियों को जनता के बीच पहुंचाया. कई लोगों ने पहली बार सीओ- बीडीओ- कर्मचारी को देखा. लोगों की समस्याओं का निदान हो रहा है. हमारी सरकार ने पेंशन स्कीम को सरल बनाया. 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर मर्द-औरत को पेंशन दी जा रही है.
सोरेन परिवार को गाली देना इनका काम
सीएम ने कहा की कुछ लोगों ने शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन के गाली देने के लिये लोग रखे हुए हैं. इनहें झारखंड के विकास के कार्यों से बड़ी परेशानी हो रही है. महागठबंधन सरकार ने लाखों नए राशन कार्ड बनाए, छूटे हुए सदस्यों के नाम जोड़े जा रहे हैं. सरकारी कर्मियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू की. हमने स्थानीय नीति बनाई तो उन्हें असंवैधानिक लगने लगा, लेकिन यही काम बीजेपी की कर्नाटक सरकार करती है तो वाहवाही है.
देश की आर्थिक स्थिति खराब
हेमंत सोरेन ने कहा की देश की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. लेकिन बीजेपी की सरकार इसे मानना नहीं चाहती और असर जनता को भुगतना पड़ा रहा. राज्यों को उनके हिस्से का पैसा नहीं मिल रहा है. मांगने पर तरह तरह के हथकंडे अपनाएं जाते हैं. धनबाद से कोयला निकाल-निकाल कर बड़ी आबादी को आग के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया. झारखंड का कोयला और दूसरों का राज. और अब चतरा- लातेहार के कोयले पर इनकी नजर है.
…ये तो सरकार गिराने में लगे हैं
तीन वर्षों से बीजेपी वाले सरकार गिराने में लगे हैं. विपक्षियों ने कानूनी अड़चने लगाने की कोशिश की है, लेकिन जो इसे अपनी जीत बता रहे ये उनकी सबसे बड़ी हार है. लेकिन गठबंधन सरकार ने अपने कामों से इतनी बड़ी लकीर खींच दी है कि विपक्ष के लोग इसकी बराबरी नहीं कर सकते. सीएम ने कहा की हमने निजी नौकरियों में भी 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की, जिससे झारखंड के लोगों को ही यहां नौकरी मिलेगी. राज्यवासियों को अपना हक मिलने में 20 वर्ष लग गए हैं. लेकिन देर आए तो दुरुस्त भी आ रहे हैं.
परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
यहां पर सीएम ने परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, किसान ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत योजनाओं के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया. सीएम की खतियानी जोहार यात्रा कल लातेहार पहुंचेगी.