रांची. कल बीजेपी के सचिवालय घेराव के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। इसको लेकर आज बीजेपी नेता काला फीता बंधकर मौन जुलूस निकालेंगे। साथ ही शाम पांच बजे हरमू चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन करेंगे। इसको लेकर बीजेपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
बीजेपी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि हेमन्त सोरेन के इशारे पर कल सम्पन्न लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा प्रदेश द्वारा हेमन्त हटाव झारखन्ड बचाव आन्दोलन को पुलिस प्रशासन ने लाठी डंडे, आंसू गैस, रबर की गोली, पानी की बोतल ईंट, पत्थर, निहत्थे कार्यकर्ताओं पर भांजकर एवं फेंक कर रोकना चाहा, जिससे दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ताओ को गंभीर चोटें लगी है। कई हॉस्पिटल में इलाजरत है। इस तुगलकी सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी झारखन्ड प्रदेश के निर्देशानुसार भाजपा रांची महानगर – जिला द्वारा आज शाम 5.00 बजे हरमू चौक के समीप मौन जुलूस काला विल्ला लगाकर हेमन्त सोरेन का पुतला जलाया जाएगा।










