पटना : सतुआनी के मौके पर गांधी घाट, गाय घाट और कंगन घाट पर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान की पूजा अर्चना कर सत्तू और मीठा भी चढ़ाया। आज खरमास महीने का समाप्ति हो रहा है और इसी उपलक्ष्य में सतवानी जिसे मेष संक्रांति के रूप में जाना जाता है। कल यानी 15 अप्रैल से शादी विवाह के साथ-साथ शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा। आज सतुआनी के मौके पर गंगा स्नान करने के बाद सत्तू खाने और पीने का विशेष महत्व है।