Desk. बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है। यहां बड़ा हादास हुआ है। इसमें पांच जवान की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की गाड़ी में आग लग गई। इसमें सेना के पांच जवानों की मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने भी सेना के जवानों की मदद की।
बताया जा रहा है कि सेना के वाहन में आग इतनी भयंकर लगी थी कि लपेटे काफी दूर तक दिखाई दे रही थी। इसी दौरान आग में जलकर सेना के पांत जवानों की मौत हो गई है। वहीं कई सेना के जवान घायल भी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सेना इस मामले में जांच कर रही है।










