Mobile Battery : फोन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे जरूरी है बैटरी। नए फोन की बैटरी बढ़िया चलती है, लेकिन एक समय के बाद फोन से जुड़ी समस्याएं सामने आने लग जाती है। इन समस्याओं में से एक समस्या फोन की बैटरी जल्दी खाली होना भी है। अगर आपने आईफोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होती है तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें बैटरी जल्दी खत्म होने के कारण और ठीक करने का तरीका भी।
पूरे रात फोन को चार्ज ना करें
अगर आपके आईफोन की बैटरी जरूरत से ज्यादा जल्दी खत्म हो जाती है तो इसके पीछे पूरी रात फोन को चार्जिंग पर लगाना एक कारण हो सकता है। बहुत से लोग फोन को पूरी रात फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं जिससे सुबह बैटरी की दिक्कत ना हो। ऐसा करने से फोन की बैटरी पर नकारात्मक प्रभाव पढ़ते हैं।
इन ट्रिक्स की लें मदद
बैटरी को खत्म होने से बचाने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना है। अब जनरल पर क्लिक करें। अब आपको बैकग्राउंड ऐप्स रिफ्रेश पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एप्स की लंबी लिस्ट सामने आ जाएगी। ऐप्स के ऊपर आपको एक बटन दिखेगा जो ग्रीन होगा। आपको इन बटन पर क्लिक करके ऑफ कर देना है। इससे आपकी बैटरी ज्यादा समय के लिए चलेगी।
सिरी और सर्च बटन पर क्लिक करने भी आप फोन की बैटरी को ठीक कर सकते हैं। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अलाओ नोटिफिकेशन, शो इन एप लाइब्रेरी, शो वेन शेरिंग और शो वेन लिस्निंग बटन को ऑफ करना है।
प्राइवेसी और सेटिंग मे जाएं
फोन की बैटरी को खत्म होने से बचाने के लिए आपको प्राइवेसी और सेटिंग पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको लोकेशन सर्विस पर ल्किल करना है। अब आपके सिस्टम सर्विस बटन दिखेगा। अब आपको लोकेशन बेस्ड अलर्ट, आईफोन एनालिटिकल, रेटिंग और ट्रैफिक को ऑफ करना है।
बार-बार चार्ज करने की आदत छोड़े
फोन को बार-बार चार्ज करने की आदत भी एक बहुत बड़ा कारण है जिस वजह से हमारे फोन की बैटरी खत्म होती है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा।