रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू की मां विमला देवी का सोमवार को निधन हो गया। इस दुखद घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री अपने प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के अपर शिवपुरी स्थित आवास पहुंचकर उनकी माता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन, झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।