नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में देश के दिग्गज पहलवान धरने पर बैठे हैं। कई राजनीतिक दलों से भी इन्हें समर्थन मिल रहा है, लेकिन अभी तक कोई अन्य खिलाड़ी इनके समर्थन में नहीं उतरा है। इसी को लेकर अब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सवाल खड़े कर दिए हैं। विनेश ने भारतीय क्रिकेटरों और अन्य टॉप खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ‘पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है, लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला।’
‘एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला’
इसके साथ ही विनेश फोगट ने इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेटरों और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ‘पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला। हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप हमारे पक्ष में बोलें, लेकिन कम से कम एक तटस्थ संदेश दें और कहें कि किसी भी पार्टी के लिए न्याय होना चाहिए। इससे मुझे दुख होती है। चाहे वह क्रिकेटर हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलेटिक्स हों, मुक्केबाजी हो।’
‘क्या हम इतने भी लायक नहीं’
‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का उदाहरण देते हुए विनेश ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं। क्रिकेटर हैं जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिखाया था। क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं? जब हम कुछ जीतते हैं तो आप हमें बधाई देने के लिए आगे आते हैं। यहां तक कि क्रिकेटर भी ऐसा होने पर ट्वीट करते हैं अभी क्या हो गया?’ फोगाट ने सवाल किया कि क्या आप सिस्टम से इतना डरते हैं? या हो सकता है कि वहां भी कुछ गड़बड़ चल रहा हो?