PM Modi Mann ki Baat 100th Episode : प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई और करोड़ों लोगों ने इसे लाइव सुना।
‘‘‘मन की बात’ मेरे लिए एक कार्यक्रम नहीं बल्कि पूजा है’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आपके मिले लाखों पत्रों को पढ़कर मैं बहुत भावुक हुआ। पीएम ने कहा कि मेरे लिए मन की बात एक पर्व बन गया है। इस कार्यक्रम ने मुझे आप से जोड़े रखा। यह एक ऐसा कार्यक्रम बन गया, जिससे मैं आपके विचार, आपकी सोच से वाकिफ हो सका। आपके संदेश मेरे तक पहुंचते थे। मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं आपसे दूर हूं। ये मेरे लिए एक कार्यक्रम नहीं बल्कि पूजा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम की रिकार्डिंग के वक्त कई बार इस कदर भावुक हुआ कि इसको दोबारा रिकॉर्ड करना पड़ा है। मेरे लिए ये सफर बेहद खास और महत्वपूर्ण है।
मोदी ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान का किया जिक्र
पीएम मोदी ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश से लेकर विदेश में बहुत चला। यह सेल्फी का मुद्दा नहीं था बल्कि बेटियों से जुड़ा था, जिसमें लोगों ने बहुत शानदार तरीके से भाग लिया। ‘मन की बात’ कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की। मन की बात में देश के कोने-कोने से हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़।
‘मन की बात’ से वोकल फॉर लोकल को मिली बड़ी ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। ‘मन की बात’ मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ मेरे लिए अहं से वयं की यात्रा है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ से वोकल फॉर लोकल को बड़ी ताकत मिली है।










