रांची. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देशभर में विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने अब तक कई नेताओं से मुलाकत कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मुलाकात की थी। आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने झारखंड झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है।
सीएम सोरेन से मिले थे जदयू सांसद
बता दें कि चार दिन पहले जदयू के राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने भी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। इसे भी विपक्षी एकता की पहल के रूप में देखा गया। मिली जानकारी के अनुसार खीरू महतो से सीएम की बातचीत लोकसभा चुनाव-2024 में विपक्षी एकता को लेकर की हुई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद चल रही है।
नीतीश मिलेंगे शिबू सोरेन से
वहीं बताया जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार की मुलाकात झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन से हो सकती है। रांची में हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद ललन सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन जी से मुलाकात हुई, जिसमें केंद्र की जनविरोधी सरकार के विरुद्ध मजबूत विपक्षी एकजुटता हेतु सार्थक चर्चा हुई। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन पहले कई नेताओं से भेंट कर चुके हैं। इन मुलाकातों को भी विपक्षी एकता से ही जोड़ कर देखा जा रहा है। सीएम हेमंत सोरेन अब तक दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिल चुके हैं।









