Desk. गिरिडीह में एक शादी समारोह के दौरान गर्म पूड़ी नहीं मिलने पर जमकर बवाल हुआ। इस दौरान पथराव के साथ ही धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया। इसमें चार युवकों को चोट आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर नियंत्रण किया।
वहीं इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के पतरोडीह सेंट्रलपीठ में बीती रात कुछ युवकों ने शादी समारोह में हंगामा कर दिया। इस दौरान पथराव के साथ ही धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया। इसमें चार युवकों को चोट आई है।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह रात करीब 2 बजे एक युवक खाना खाने के लिए पहुंच गया और गर्म पूड़ी की मांग करने लगा। इसी के बाद यह पूरा विवाद हो गया। युवक ने बाहर से अपने कुछ साथियों को बुलाकर हंगामा किया। गाली-गलौज और पथराव भी किया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।









