साहिबगंज : जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आया है। चटकी गांव के जंगल से मानव खोपड़ी और शरीर के अंग के टुकड़ों मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का हो सकता है, क्योंकि घटनास्थल से सेविका के कपड़े मिले हैं।
जानकारी के अनुसार चटकी जंगल में कई टुकड़ों में मानव शरीर और एक खोपड़ी मिली है। वहीं, खून से सना नाइटी, चप्पल, बाल और बाइक की चाबी मिली है। ये कपड़े लापता आंगनबाड़ी सेविका के हैं। हालांकि, शव आंगनबाड़ी सेविका का ही है, ये जांच का विषय है। वहीं शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।









